गोड्डा : महगामा के मिल्लत काॅलेज परसा के डिग्री थर्ड के परीक्षार्थियों ने होम सेंटर की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्रदर्शन किया. परीक्षार्थियों के काॅलेज परिसर में होम सेंटर की मांग को लेकर मुख्य गेट के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया. अाक्रोशित परीक्षार्थियों का कहना था कि सिदो कान्हू विवि के परीक्षा विभाग द्वारा लगातार दो वर्षों से होम सेंटर के बजाय अन्यत्र सेंटर दे दिया जाता है.
इस कारण परीक्षार्थियों को परेशानी होती है. खासकर लड़कियों को परेशानी होती है. बताया कि ऊमस भरी गरमी में परेशानी होगी. परीक्षा विभाग से होम सेंटर करने की मांग की. इस दौरान नौशाद आलम, रवि कुमार साह, जिन्नत परवीन, एम डी अनवारूल, निखत परवीन, मनोज कुमार आदि थे. विरोध-प्रदर्शन के बाद हंगामा कर रहे छात्रों ने प्राचार्य को मांग से अवगत कराया व सेंटर बदलने की मांग की.