नलकूपों में लगी पाइपों का होगा विस्तार
Advertisement
निर्देश. पेयजल संकट से उबरने के उपाय को लेकर हुई बैठक, डीसी ने कहा
नलकूपों में लगी पाइपों का होगा विस्तार जिले में पेयजल संकट से निपटने के लिए समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में खराब पड़े चापानलों को युद्धस्तर पर ठीक कराने का निर्देश डीसी ने दिया है. वहीं होनेवाले कार्य की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी भी बनायी गयी है. इस दौरान जल संचय अभियान पर भी जोर […]
जिले में पेयजल संकट से निपटने के लिए समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में खराब पड़े चापानलों को युद्धस्तर पर ठीक कराने का निर्देश डीसी ने दिया है. वहीं होनेवाले कार्य की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी भी बनायी गयी है. इस दौरान जल संचय अभियान पर भी जोर दिया गया है.
गोड्डा : जिले में जारी पेयजल संकट से उबरने के उपाय को लेकर रविवार को आपदा के तहत बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी. उपायुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में जारी पेयजल संकट निजात पाने हेतु उपाय किये गये. पेजयल संकट को लेकर आपदा के तहत मिले फंड व पूर्व में मिले पेयजल विभाग के पास पड़ी राशि से युद्ध स्तर पर खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त करने तथा जलमीनारों को भी दुरुस्त किये जाने का निर्देश विभाग को दिया गया.
साथ योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश भी दिया गया. इस टीम में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडलाधिकारी को रखा गया है. इनके द्वारा हो रहे कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा साथ ही कमियों को भी इंगित किया जायेगा.
बैठक में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व महगामा विधायक अशोक भगत समेत जिप अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती व नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह समेत जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. इन्होंने जल संचय अभियान पर जोर दिया. श्री यादव ने इस पर तहकीकात किये जाने पर जोर दिया,
जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष ने जल संचय के लिए कझिया नदी में डैम बनाने पर बल दिया. बैठक में डीडीसी रंजन चौधरी, एसी अनिल तिर्की, एसडीओ सौरव कुमार सिंहा, संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकरी एबीइ खालको, कामदेव रजक, राहुल जी आनंद जी, कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार गुप्ता मौजूद थे.
पेयजल विभाग को मिले दो करोड़ रुपये
उपायुक्त ने बताया कि बंद पड़े अधिकांश नलकूपों में जरूरत के हिसाब से पाइप का विस्तार होगा. ताकि जलस्तर को बरकरार रखा जाये. वहीं वृहद व लघु जलापूर्ति योजना के तहत 25 योजनाओं को अविलंब दुरुस्त कराये जाने को कहा गया है. खराबियों को चिन्हित किया जायेगा. साथ ही मरम्मत के लिए राशि खर्च होगी.
वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के समीप भी जरूरत के हिसाब से नये चापानलों को लगाने का निर्देश विभाग के अधिकारी को दिया गया है. उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड में जरूरत के हिसाब से दो-दो गैंग बनाकर युद्धस्तर पर चापानलों को ठीक कराने का निर्देश भी दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement