पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड जेवीएम के कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह ने की. विधायक प्रदीप यादव ने कहा केंद्र से लेकर राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
इससे लोग त्रस्त है. कोई किसी का नहीं सुन रहा है. सरकार के मंत्री ओर विधायक लूटने में लगे हैं. सरकार में सिस्टम नाम की चीज नहीं है. स्थानांतरण व्यवसाय बन गया है. इस स्थिति से राज्य को निकालना झाविमो का मुख्य कार्य है. श्री यादव ने लोस चुनाव को देखते हुए पार्टी स्तर पर धनसंग्रह करने पर बल दिया.
नेताओं को चंदा स्वरूप 500 सौ तथा सदस्यों से सौ व पचास रुपये का सहयोग लिया जासेगा. बैठक में सिमोन मरांडी, अजय शर्मा, गणोश साह, अरुण साह, राजीव गोस्वामी, पटेल झा, फंटुस झा, चुंडा मरांडी, पोलुस, अर्जुन मंडल आदि मौजूद थे.