19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करहरिया में जेसीबी से घर गिराने का मामला

दो आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल परिजनों की देखरेख के लिए लगाये गये पांच चौकीदार घटना के बाद अन्य आरोपित गांव छोड़कर हैं फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बना रही दबिश गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में गुंडागर्दी करते हुए गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा जेसीबी से एक […]

दो आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल
परिजनों की देखरेख के लिए लगाये गये पांच चौकीदार
घटना के बाद अन्य आरोपित गांव छोड़कर हैं फरार
अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बना रही दबिश
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में गुंडागर्दी करते हुए गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा जेसीबी से एक परिवार घर गिराये जाने के मामले में दो को जेल भेज दिया गया है. एक जेसीबी का चालक है तथा दूसरा मामले में आरोपी है.
पुलिस द्वारा दोनों को घटना के दिन ही पकड़ कर लायी थी. मो तनवीर शेख व धनंजय मांझी को सोमवार को जेल भेजा गया है. वहीं मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा दहशत में रह रहे परिजनों की देखभाल के लिये गांव के ही कुल पांच चौकीदारों को ड्यूटी में तैनात किया गया है.
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि परिजनो की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं गश्ती पार्टी को देखरेख के लिये भेजा जा रहा है. अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश तेज कर दी गयी है. मालूम हो कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा रविवार की सुबह अरविंद मांझी का पक्का मकान जेसीबी से गिरा दिया गया था. ग्रामीणों की मिलीभगत से इस कांड को अंजाम दिया गया. वहीं मारपीट की भी की गयी थी. इसमें आधा दर्जन परिजन घायल है. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों ने ही पुलिस को खदेड़ने का काम किया था. बाद में एसडीओ सौरव कुमार सिंहा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय सहित अन्य थानों की पुलिस भी गांव पहुंच कर मोरचा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार बेघर हो गया है. न तो रहने की जगह है और न ही खाने-पीने की कोई जुगाड़.परिवार की कई महिलाएं करहरिया प्राथमिक विद्यालय में रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें