17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानें बंद कर किया रोड शो

फुटकर दुकानदारों ने दिखायी एकजुटता गोड्डा : भ्रष्टाचार मिटाना है, नया गोड्डा बनाना है.. आदि नारे लगाते हुए सैकड़ों फुटकर दुकानदार सोमवार को रोड पर उतर आये. रोड शो के माध्यम से इनलोगों ने जिला प्रशासन व नगर पंचायत को अपनी एकजुटता का एहसास कराया. सभी दुकानदार शहीद स्तंभ से रोड शो करते हए कचहरी […]

फुटकर दुकानदारों ने दिखायी एकजुटता

गोड्डा : भ्रष्टाचार मिटाना है, नया गोड्डा बनाना है.. आदि नारे लगाते हुए सैकड़ों फुटकर दुकानदार सोमवार को रोड पर उतर आये. रोड शो के माध्यम से इनलोगों ने जिला प्रशासन व नगर पंचायत को अपनी एकजुटता का एहसास कराया.

सभी दुकानदार शहीद स्तंभ से रोड शो करते हए कचहरी चौंक, कारगिल चौंक, मुख्य बाजार, न्यू मार्केट चौंक, हटिया चौंक होते हुए असनबनी चौंक तक प्रदर्शन किया.

तीन संघ के समर्थन से आंदोलन हुआ मजबूत

नपं के खिलाफ तीन संघ के लोगों ने मोरचा खोला दिया है. इस कारण आंदोलन में मजबूती आ गयी है. इसमें फुटकर दुकानदार संघ, महिला कामकाजी संघ व झारखंड इंप्लाइज फेडरेशन संघ के लोग शामिल है. इसका नेतृत्व फुटकर दुकानदार संघ महामंत्री अरुण सहाय, मुन्नी देवी, बालकृष्ण मेहतर, मनोज कुशवाहा, गुड्डू मंडल करे रहे हैं.

दिया धरना

समाहरणालय के समक्ष दुकानदारों ने धरना दिया. अरुण सहाय ने कहा कि नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए आंदोलन तेज कर दिया गया है. फर्जी रशिद काटने के मामले में पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. ऐस खेल बिना मिली भगत के नहीं किया जा सकता है. दुकानदारों को बसाने के नाम पर नपं संवेदनशील नहीं है, जो ठीक नहीं है.

निर्णायक कमेटी बनायी

धरना के बाद आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए 31 लोगों की कमेटी का गठन किया गया. अरुण सहाय व मनोज कुशवाहा ने बताया कि समिति में मो खुशनूर, मकसुद अंसारी, मो जसीम, प्रमोद साह, अशोक मोदी, अरशद राजा, हाकीम उद्दीन, मो सलीम, मो सोहराब, चिरंजीवी साह, मो जफर, मानिक दत्ता, मो नौशाद आदि को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें