पथरगामा कस्तूरबा प्रकरण पर 24 जिलों से कस्तूरबा कर्मी पहुंचे विरोध दर्ज करने
Advertisement
विद्यालय में टेंडर प्रक्रिया पर बंद हो राजनीति
पथरगामा कस्तूरबा प्रकरण पर 24 जिलों से कस्तूरबा कर्मी पहुंचे विरोध दर्ज करने वार्डन व शिक्षिका की रिहाई की उठाई मांग स्टेट के साथ जिले के कर्मियों ने एसपी काे सौंपा ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान हुई प्रशासन तथा पुलिस विरोधी नारेबाजी गोड्डा : पथरगामा कस्तूरबा प्रकरण में स्कूल शिक्षिका, वार्डन की रिहाई की मांग को […]
वार्डन व शिक्षिका की रिहाई की उठाई मांग
स्टेट के साथ जिले के कर्मियों ने एसपी काे सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान हुई प्रशासन तथा पुलिस विरोधी नारेबाजी
गोड्डा : पथरगामा कस्तूरबा प्रकरण में स्कूल शिक्षिका, वार्डन की रिहाई की मांग को लेकर कस्तूरबा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के दर्जनों कर्मियों ने गोड्डा समाहरणालय के समक्ष काला बिल्ला लगाकर प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया है. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले में वार्डन व शिक्षिका को साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. कहा : पथरगामा की घटना से पूरे राज्य के कस्तूरबा विद्यालय शर्मसार हुआ है.
स्टेट सचिव सौरभ सिंह ने कहा कि इस बात की जानकारी जांच टीम द्वारा कर दिये जाने के बाद कि स्कूल में राजनीति चल रही थी. बावजूद अब तक पुलिस दोषी को ढूढ़ने में वक्त क्यों लगाया जा रहा है. कहा : आज के प्रदर्शन में 24 जिले के कस्तूरबा कर्मी पहुंचे हैं और करीब तीन घंटे तक चले जोरदार प्रदर्शन हाथ में तख्ती लिये और काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है. समाहरणालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी प्रसाद , सचिव सौरभ सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अख्तरी खातून, कोषाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा कर रहे थे. जबकि अध्यक्षा स्नेहलता कुमारी कर रहीं थीं.
क्या राज्य संघ की मांग
पूरे मामले में निर्दोष शिक्षिका, वार्डन व कर्मी की अविलंब रिहाई हो.
पूरे मामले की सीबीआइ से जांच करायी जाय
साजिशकर्ता का चेहरा बेनकाब कर मामला दर्ज हो
पुलिस ने 72 घंटे क्यों नहीं दाखिल की चार्जशीट इसकी भी जांच हो
प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधियों द्वारा एसपी को मांग पत्र भी सौंपा गया. जिसमें विद्यालय में टेंडर प्रक्रिया के बाद की राजनीति के दौरान विभिन्न नेताओं द्वारा अपने लोगों को आपूर्ति का टेंडर देने, बच्चियों के नामांकन में दबाव देने, देर रात पुलिस द्वारा विद्यालय में घुसकर गिरफ्तार करने, सभी बच्चियाें को चरित्रहीन बताने, पीड़ित छात्रा द्वारा बच्चियाें को रात्रि के वक्त गलत तरीके से बाहर भेजने की बात कहकर बदनाम करने की साजिश रचे जानेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए की बात कही गयी है. कहा गया है कि छात्रा के होली अवकाश के उपरांत गर्भपात की गोली खाने और दवा उसके चाचा द्वारा दिये जाने के बावजूद स्कूल के वार्डन व शिक्षिका पर आरोप मढ़ दिया गया. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
हंगामेदार रही जिला परिषद की बैठक
बिजली, पानी व सड़क का छाया रहा मुद्दा
ट्रांसफारमर बदलने के नाम पर 25 से 30 हजार वसूलने का लगा आरोप
बसंतराय में एक साल से ट्रांसफार्मर जलने का उठा मसला
सभी विभागों के पदाधिकारियों को करना पड़ा विरोध का सामना
जलमीनार व चापानल मरम्मत का सदस्यों ने उठाया मुद्दा
गोड्डा : बुधवार को जिप परिषद सदस्यों की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में बिजली, पेयजल व सड़क का मुद्दा छाया रहा. सदस्यों ने गरमी को देखते हुए पेयजल व बिजली को लेकर संबंधित विभाग को जोरदार तरीके से घेरा. बैठक में विभिन्न विभाग से पदाधिकारियों को जिप सदस्य के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. बसंतराय के जिला परिषद सदस्य अब्दुल बहाव शम्स ने बिजली विभाग पर जले हुए ट्रांसफारमर बदले जाने के लिए 25 से 30 हजार रुपये वसूले जाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिजली विभाग की हालत बदतर है.
एक भी दिन बसंतराय में सही ढंग से बिजली मयस्सर नहीं होती है. बसंतराय के आधे दर्जन गांव अंधेरे में है. एक साल से ट्रांसफारमर जला है फिर भी विभाग बिल भेज रहा है. किसी को कोई परवाह नहीं है. इसको लेकर बसंतराय के लोगों में अाक्रोश है, जो कभी भी सड़कों पर उतर सकते है.साथ ही रामजी साह, सुरेंद्र मोहन केशरी व बरहेट विधायक के प्रतिनिधि रविंद्र महतो ने भी इस सवाल पर विभाग को घेरा. इसके अलावा पेयजल मुद्दे पर पीएचइडी की किरकिरी हुई.चापानलों को मरम्मत किये जाने के सवाल को प्रमुखता से उठाया गया. अनदेखी किये जाने पर विभाग के अधिकारी को फटकार भी लगायी गयी.
विभाग को आपदा विभाग की ओर से चापानलों की मरम्मत किये जाने हेतु जल्द से जल्द टेंडर निकाले जाने का निर्देश दिया गया. वही सोलर प्लेट के माध्यम से गांव में जलमीनारों से पानी उठाव का मामला भी उठा. लक्ष्य पूरा नहीं किये जाने पर फटकार लगायी गयी.
पथरगामा कस्तूरबा मामले की हुई निंदा : बैठक में पथरगामा के कस्तूरबा विद्यालय विवाद मामलें के सभी सदस्यों ने निंदा की. मामले पर तीव्र भर्त्सना की गयी. सदस्यों ने प्रकरण को की उच्चस्तरीय जांच कराये की मांग की है. कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना होगा.
सहिया द्वारा फरजी वाउचर राशि उठाने का मुद्दा गरमाया
जिप सदस्यों बैठक के दौरान पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के प्रतिनिधि बब्लू सिंह द्वारा फरजी वाउचर देकर सहिया द्वारा राशि निकासी किये जाने का मामला उठाया गया. इस पर उपविकास आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों के भौतिक सत्यापन के बाद ही राशि निकासी किये जाने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा मेहरमा के सुढ़नी गांव में हुए भीषण अग्निकांड में प्रभावितों को अब तक मुआवजा नही दिये जाने का मामला जिप सदस्य ने उठाया. वहीं डीलरों द्वारा अनाज दिये जाने के नाम पर हो रही मनमानी को प्रमुखता से उठाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement