बसंतराय : बसंतराय थाना के केवा गांव की अपहृत दो युवती गुलशन खातून तथा रोशनी खातून को बसंतराय थाना प्रभारी दुखा दास की टीम ने भागलपुर से बरामद कर लिया है. पुलिस दोनों युवती के साथ दो युवक को भी हिरासत में लेकर गोड्डा कोर्ट में पेश किया. धारा 165 के तहत दोनों के बयान को भी कलम बद्ध किया गया.
क्या है मामला
यह घटना सात दिन पूर्व की है. केंवा गांव की गुलशन खातून महगामा थाना के डुमरिया गांव के मो फैयाज तथा रोशनी खातून धौरेया थाना के आलमनगर गांव के मो इजहार के साथ भागलपुर आयी और चारों यहां से दिल्ली चले गये.
थाना प्रभारी दुखा दास ने बताया कि दोनों ने इस बात को स्वीकार किया शादी की नीयत से दोनों लड़की अपने आशिक के साथ भाग गयी थी. वापस भागलपुर लौटने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लड़की तथा लड़का एक दूसरे से प्रेम करते हैं तथा शादी के लिये राजी भी है. वहीं घटना के बाद गुलशन खातून के पिता व रोशनी के भाई ने बसंतराय थाना में दोनों के अपहरण के मामले में आरोपित चार युवकों में मो ऐहतेशाम, मो गुलजार, मो टेना तथा आलमगीर के छोटे लड़के निदरेष बताया है.