गोड्डा : गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के निपनियां पंचायत के हजारी टोला में एक गोहाल के ढह जाने से दो मवेशी की मौत हो गयी. जबकि दो मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि हजारी टोला निवासी पशुपालक विमल कांत महतो के घर स्थित गोहाल रविवार की सुबह नौ बजे ढह गया. इस दौरान मवेशी दब कर मर गयी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर मलवे में दबे दो मवेशी को जख्मी हालत में बाहर निकाल लिया है.
रविवार की घटना के बाद सोमवार को दिन भर पशुपालक विमल कांत महतो द्वारा जिला पशुपालन कार्यालय का चक्कर मुआवजा के लिए लगाते रहा. विभाग में पशुपालन पदाधिकारी नहीं रहने पर विभाग के कर्मियों द्वारा पशुपालक को बहाने बना कर कार्यालय से चलता कर दिया गया. पशुपालक ने बताया कि वे काफी गरीब है. दूध बेच कर परिवार का भरण पोषण करते थे. पशु की मौत होने से पशुपालक के समक्ष आर्थिक तंगी के हालात पैदा हो गये हैं.
पशुपालक श्री महतो द्वारा थक हार कर गोड्डा प्रखंड के उप प्रमुख रंजना कुमारी से मुआवजा दिलाये जाने के लिए गुहार लगायी है. पशुपालक द्वारा मवेशी की मौत होने व मुआवजा विभाग द्वारा नहीं दिये जाने की जानकारी मुखिया संजय महतो व ग्राम प्रधान कृष्ण कांत महतो को दी गयी है.