महगामा/हनवारा : गोड्डा डीसी अरविंद कुमार सोमवार को दोपहर महगामा पहुंचे. महगामा पहुंचकर डीसी श्री कुमार ने नये अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी रंजन चौधरी भी थे. वहीं महगामा में एसडीओ संजय कुमार व बीडीओ उदय कुमार मौजूद दिखे. कार्यालय का निरीक्षण के बाद डीसी श्री कुमार ने प्रखंड में तेजी से योजनाओं को क्रियान्वित किये जाने पर बल दिया. कहा कि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें. योजनाओं का लाभ लोगों को जल्द ही मिलना चाहिए.
गरमी को देखते हुये पेेयजल की शिकायतों को दूर करने सहित अन्य बातों पर बल दिया. साथ ही पंचायत स्तर पर डोभा आदि निर्माण कराने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा योजना बनाओ अभियान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.