27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए दलाल कहलाना भी स्वीकार

सड़क व सिंचाई के लिए 70 करोड़ की सड़क व नहर का किया शिलान्यास साठ लाख की लागत से बने दो विवाह भवन का किया उदघाटन सांसद आदर्श गांव बोहा को सड़क कनक्टीवीटी से जोड़ने के लिए 53 करोड़ से बनने वाली सड़क का भी किया शिलान्यास दो हजार एकड़ जमीन में सिंचाई की सुविधा […]

सड़क व सिंचाई के लिए 70 करोड़ की सड़क व नहर का किया शिलान्यास

साठ लाख की लागत से बने दो विवाह भवन का किया उदघाटन
सांसद आदर्श गांव बोहा को सड़क कनक्टीवीटी से जोड़ने के लिए 53 करोड़ से बनने वाली सड़क का भी किया शिलान्यास
दो हजार एकड़ जमीन में सिंचाई की सुविधा के लिए उत्तरी हरना बीयर से केनाल के लिए करीब दो करोड़ का शिलान्यास
बसंतराय के उलटहा बांध के लिए दो करोड़ का नाला, पथरगामा प्रखंड में किया तीन सड़क का शिलान्यास
गोड्डा /पथरगामा /बसंतराय : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को गोड्डा पहुंचकर करीब 70 करोड़ की राशि से बनने वाली तीन सड़क, दो केनाल तथा साठ लाख की लागत से बने विवाह भवन का उदघाटन किया. श्री दुबे इस दौरान सदर प्रखंड के हरना तथा पथरगामा चौक पर जनता को भी संबोधित किया और अपनी उपलब्धियां गिनायीं.
कहा कि विकास के लिए अगर दलाल भी कहा जाये तो यह भी स्वीकार्य है. श्री दुबे गोड्डा के मोतिया तथा मालनी में 30 लाख रुपये की लागत से बने विवाह भवन का उदघााटन किया. श्री दुबे ने हरना गांव स्थित उत्तरी हरना बीयर से करीब सिंचाई के लिए एक करोड़ 98 लाख की लागत से बनने वाले केनाल का भी शिलान्यास किया. साथ ही बसंतराय प्रखंड के उलटहा बांध के दो करोड़ की राशि के खर्च कर जीर्णोद्धार तथा केनाल निर्माण का भी शिलान्यास किया.
पथरगामा प्रखंड के गांधी ग्राम वाया चांदनी चौक 19 किमी दूर तक बनने वाले 33 करोड़ की लागत के पथ निर्माण विभाग की सड़क तथा पथरगामा चौक से बोआरीजोर राजाभिट्ठा तक के 23 करोड के पीडब्लूडी सड़क का शिलान्यास किया. श्री दुबे ने इस दौरान सदर प्रखंड के हरना गांव तथा पथरगामा चौक में जनता को भी संबोधित किया.
कहा कि मैंने जो विकास का खाका तैयार किया और उसको स्वीकृत कराया उसका श्रेय क्षेत्र के विधायक लेना चाहते हैं. यदि वो सरकार को दिये पत्र व उनकी ओर से पहल के बाद स्वीकृति कागजात दिखाये तो राजनीति छोड़ देगें.
सांसद श्री दुबे ने क्षेत्र के नेताओं द्वारा लगातार अडाणी के दलाल की संझा दिये जाने पर कहा कि वो चाहते तो परसपानी के जगह ठाकुरगंगटी , हंसडीहा व देवघर में भी पावर कंपनी का प्रस्ताव देकर कंपनी लगा सकते थे, मगर क्षेत्र के विकास के लिये उसी स्थल को चुना. जिस स्थल पर पावर प्लांट लगना है. वहां बंजर जमीन है. श्री दुबे ने कहा कि सरकार उपजाऊ जमीन का मुआवजा 12 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से चार गुना यानी 48 लाख एवं बंजर जमीन के लिए प्रति एकड़ सात लाख रुपये यानी कुल 28 लाख रुपये देगी. बैंक में अगर राशि जायेगी तो प्रति माह 18 हजार का ब्याज मिलेगा.
श्री दुबे ने कहा कि किसान को इतनी राशि नहीं मिल सकती है. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, रामारमन झा, भाजपा नेता राजेश झा, प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत ने सांसद के विकास को लोगों के सामने रखा. इस दौरान मंच संचालन कृष्ण कन्हैया ने किया. मौके पर नरेंद्र चौबे, शिवेश वर्मा, युवा मोरचा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अमित सिंह, गायत्री देवी, सुबोध कुमार, बमशंकर सिंह, कुंवर गोपाल सिंह तथा सियाराम भगत उपस्थित थे.
अबीर से सराबोर हुये सांसद : कार्यक्रम के दौरान दो-दो स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने सांसद को अबीर-गुलाल लगाकर सराबोर कर दिया. सांसद श्री दुबे ने भी समस्त लोगों को बधाई के साथ अबीर लगाकर बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें