गोड्डा : प्रखंड के सुंदरमोड़ गांव में शहीद भगत सिंह क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. इस दौरान पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किया. मैच के दौरान दलदली बनाम तसरिया के बीच फाइनल मुकाबले में देर तक दोनों टीमों के बीच मुकाबले में एक एक गोल के बाद टीमों ने पेनाल्टी शूट के दौरान एक गोल से तसरिया की टीम को दलदली टीम ने पराजित किया.
पुरस्कार वितरण के दौरान कमेहिट की ओर से विजेता टीम दलदली को 10 हजार ,तथा दूसरे स्थान पर रहे टीम को सात हजार एवं तीसरे स्थान पर रही सुंदर मोड़ टीम को चार हजार का पुरस्कार दिया. पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव के हाथों पुरस्कार वितरण कराया.श्री यादव ने देर तक लोगों को संबोधित किया. मौके पर कमेटी अध्यक्ष उदय महतो ,उपाध्यक्ष विनोद सोरेन, कोषाध्यक्ष संतोष मुर्मू, उदय मुर्मू, शंकर महतो, शंकर महतों, बीरबल महतो के साथ मुखिया निपनियां संजय महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. खेल का संचालक पवन कुमार महतो मौजूद थे.