गोड्डा : नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा है कि बाजार से फुटकर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण न्यायालय के आदेश पर हटाया गया है. जहां तक दुकानों को बसाने की बात है इसके लिए नये तरीके से उपाय ढ़ूंढा जायेगा. उन्होंने दुकानदारों के विरोध के मद्देनजर कहा कि नगर पंचायत द्वारा ऐसे दुकानदारों के लिए मार्केट कॉपलैक्स की व्यवस्था करेगी.
यथासंभव दुकानदारों को आवंटित भी किया जायेगा. वे मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत भी उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत ने जिला प्रशासन से मांग की थी कि शहरी क्षेत्र में सेरात तथा तालाब आदि को परिणत कर उन्हें हस्तगत किया जाय. इस पर सहमति बन गयी है.
अब नगरा पंचायत के पास गोड्डा का गुदडी हाट, अलावा गोड्डा हाट, राजकचहरी तालाब के पास मार्केटिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण कराया जायेगा. 13 वें वित्त आयोग की राशि खर्च की जा रही है. डीपीआर की स्वीकृति भी मिल गयी है. दो करोड़ की राशि से कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरी जनसंख्या करीब 48 हजार है लोगों को पुराने व्यवस्था में पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
इसके लिये डीपीआर की स्वीकृति मिल गयी है. छह स्थानों में जलमीनार बनाया जायेगा. सुंदर जलाशय के पानी को पाइप के माध्यम से गोड्डा लाया जायेगा. योजना का क्रिया न्वय जल्द होने की बात श्री सिंह तथा श्री भगत द्वारा बतायी गयी. वार्ता के दौरान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मो आलम, वार्ड पार्षद सजन झा, तालिब अंसारी तथा शत्रुघ्न गंधर्व मुख्य रूप से उपस्थित थे.