27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जायजा. बोआरीजोर मध्य के जिप सदस्य ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण

नहीं है बेड, जमीन पर सोती हैं छात्राएं विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर जतायी नाराजगी जिला परिषद की बैठक में कस्तूरबा विद्यालय के अनियमितता का जिप सदस्य उठायेंगे मामला जमीन पर सोती हैं कस्तूरबा की छात्राएं बोआरीजोर : गुरुवार को बोआरीजोर कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण बोआरीजोर मध्य के जिप सदस्य बाबूलाल मरांडी ने किया. विद्यालय […]

नहीं है बेड, जमीन पर सोती हैं छात्राएं

विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर जतायी नाराजगी
जिला परिषद की बैठक में कस्तूरबा विद्यालय के अनियमितता का जिप सदस्य उठायेंगे मामला
जमीन पर सोती हैं कस्तूरबा की छात्राएं
बोआरीजोर : गुरुवार को बोआरीजोर कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण बोआरीजोर मध्य के जिप सदस्य बाबूलाल मरांडी ने किया. विद्यालय में व्याप्त अनियमितता व विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही को देख कर जिप सदस्य दंग रह गये. जिप सदस्य श्री मरांडी ने विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं की पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में कई अनियमितता पायी. जिप सदस्य श्री मरांडी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं का ध्यान विद्यालय की वार्डन नहीं रखती हैं.
सरकार से प्राप्त सुविधाएं छात्राओं को नहीं देने का मामला गंभीर है. जिला परिषद की बैठक में मामले को रख कर कार्रवाई की मांग की जायेगी. जिप सदस्य श्री मरांडी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कक्षा सातवीं आठवीं व नवमी कक्षा की छात्राएं हॉस्टल के कमरे में जमीन पर बेडशीट बिछा कर सोती मिली.
छात्राओं ने जिप सदस्य से की शिकायत: विद्यालय की छात्रा कमोली सोरेन, सबिना मुर्मू, सबिना सोरेन ने बताया कि सात दिन पूर्व रात में हॉस्टल में सभी छात्राएं सो रही थी. इस क्रम में हॉस्टल में असमाजिक तत्वों द्वारा पत्थर खिड़की पर फेंके जाने के कारण छात्राएं सहमी रहीं.
नहीं होती है सभी विषयों की पढ़ाई
विद्यालय के सातवीं कक्षा की छात्रा ममता कुमारी ने जिप सदस्य को बताया कि केवल अंगरेजी विषय की पढ़ाई हो रही है. बाकी किसी भी विषय की पढ़ाई नहीं होने से छात्राओं को परेशानी हो रही है.
10 वीं व ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं ने भी लगाया गंभीर आरोप : छात्राओं ने जिप सदस्य को बताया कि दसवीं व ग्यारहवीं की परीक्षा नजदीक आ गयी है. बावजूद अब तक सभी विषयों की पढ़ाई पुरी नहीं हो पायी है. केवल सोसल साइंस व इंग्लिश व हिंदी की पढ़ाई पुरी हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें