गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास से नगर थाना की पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के कमीज के पॉकेट से बंगाल के वीरभूम अस्पताल के चिकित्सक का चिट्ठा मिला है. फिलहाल चिट्ठा के अनुसार उसे मोईनउद्दीन शेख (50 वर्ष) समझा जा रहा है जो वीरभूम के बाजारपाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार अधेड़ भीख मांग कर जीवन यापन करता था. स्वाभाविक मौत बतायी जा रही है. नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.