गोड्डा : महानंद महतो पांडुबथान पंचायत के निर्विरोध उपमुखिया चुने गये हैं. पांडुबथान पंचायत भवन में हुए निर्वाचन कार्य के बाद श्री महतो को पांडुबथान पंचायत का उपमुखिया निर्वाचित किया गया है. निर्वाचन कार्य के पूर्व निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ दीवाकर प्रसाद द्वारा नवनिर्वाचित मुखिया रंभा देवी सहित पंचायत समिति सदस्य व पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी.
इसके बाद ही निर्वाचन प्रक्रिया की शुरूआत की गयी. निर्वाचित उपमुखिया को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस दौरान पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. वहीं पंचायत प्रतिनिधियो के बीच शपथ भी दिलायी गयी.