महगामा : सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा सिंचाई स्नेतों के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर महगामा के किसान सिंचाई प्रमंडल परिसर में 140 दिनों से धरना पर बैठे हैं. इसके बावजूद उनकी सुधी नहीं ली जा रही है.
किसान सभा के जिला सचिव अशोक साह ने कहा कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए इसीएल प्रबंधन झुकने पर मजबूर हो गया है, लेकिन किसानों की समस्याओं का जब तक निराकरण करने की दिशा में कार्य नहीं होता है आंदोलन जारी रहेगा. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मांगों के प्रति जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है.
किसानों के हित में सिंचाई परियोजना का जीर्णोद्धार करने का कार्य अविलंब की जाये, नहीं तो किसान सभा उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा. श्री साह ने बताया कि माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्या वृंदा करात का महगामा दौरा किसानों के आंदोलन को दिशा व दशा प्रदान करेगा.
मौके पर माकपा के जिला सचिव भोला साह, अध्यक्ष राजेंद्र यादव, अगस्त पंडित, विजय साह, अनिल सिंह आदि मौजूद थे.