गोड्डा : स्थानीय होमगार्ड के प्रशिक्षण कार्यालय कठौन में बुधवार को डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर होमगार्डों के मेडिकल की जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि पुन: नामांकन के लिए कुल 667 गृह रक्षकों में से मात्र चार मेडिकल जांच में अनफिट पाये गये. मेडिकल बोर्ड द्वारा सभी फिट जवानों को विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. जबकि चार को प्रक्रिया से बाहर रखा जायेगा.
श्री कुमार ने बताया कि इनमे से गोड्डा ग्रामीण 120, पथरगामा -50, बसंतराय-11 , गोड्डा शहरी -छह, पोड़ैयाहाट – 90, सुंदरपहाड़ी- 52, महगामा- 73, ठाकुरगंगटी-18, बोआरीजोर-30 तथा मेहरमा-20 गृहरक्षकों के नाम शामिल हैं. श्री कुमार ने बताया कि गृह रक्षकों को एडवांस बनाने के लिये सरकार की ओर से जल्द ही विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस दौरान अशोक कुमार गोस्वामी, बैजनाथ भगत, आबिद कामिल, मनोज कुमार कुशवाहा, अनुज कुमार यादव, सिकंदर यादव, राजकिशोर यादव आदि उपस्थित थे.