महगामा : ऊर्जानगर एनएचएस कालोनी स्थित क्वार्टर में खाना बनाने के दौरान चाची व भतीजा झुलस गये. झुलसी महिला का नाम रेना हांसदा व शिवम हांसदा है. रेना दाल बनाने के लिये चूल्हे पर गरम पानी चढ़ा था. इसी क्रम में रेना के पति जिछु मरांडी ने दरवा खोला. चूल्हा दरवाजा से सटा था.
दरवाजा खुलते ही चूल्हे पर चढ़ा पानी शिवम पर गिर गया. इस घटना में उसका पैर झुलस गया. वहीं रेना हांसदा के शरीर पर भी गरम पानी गिर गया. गंभीर रूप से झुलसे दोनों को महगामा रेफरल अस्पताल भरती कराया गया.