ओके::पोड़ैयाहाट बांझी मुख्य सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया -उपायुक्त से करेंगे सड़क निर्माण की शिकायत तसवीर: 21 अनियमितता बताता मुख्य मार्ग, 22 विरोध करते ग्रामीणप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रखंड के बांझी-पोड़ैयाहाट मुख्य सड़क के निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. सड़क का निर्माण आरइओ की ओर से किया जा रहा है. संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. एक करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण में प्राकक्लन के अनुरूप काम नहीं कराये जाने को लेकर ही ग्रामीणों ने उपायुक्त से शिकायत करने का मन बनाया है. सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस हिसाब से प्रधानमंत्री सड़क योजना का निर्माण कार्य किया जाना है उस हिसाब से काम नहीं किया जा रहा है. अलकतरा के स्थान पर इमलसन में भी पानी का प्रयोग किया जा रहा है. सड़क को ढंग से पिचिंग करने का काम नहीं किया गया है और जैसे-तैसे मसाला डालकर निर्माण कार्य किया जा रहा है. ऐसे में साल भर भी यह सड़क चलने वाली नहीं है और टूट जायेगी. सड़क की कुल लंबाई एक किमी से ऊपर है एवं आधे दर्जन गांवों का संपर्क सड़क बनने के बाद होगा.ग्रामीणों की प्रतिक्रियासड़क का हाल सभी के सामने है. संवेदक की मनमानी चरम पर है. संवेदक के कार्य की गुणवत्ता नहीं है. कार्यस्थल पर अभियंता की मौजूदगी नहीं के बराबर रहती है.-गणेश साह, ग्रामीण……………………………………………प्राकक्लन के हिसाब से मेटेरियल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सड़क की गुणवत्ता भगवान भरोसे है.-अरुण साह, ग्रामीण……………………………………….शुरुआती दौर में ही काम की गुणवत्ता खराब है. खराब कार्य को लेकर क्षेत्र के लोग डीसी से शिकायत करने का मूड बना रहे हैं. -फारूक अंसारी, ग्रामीण…………………………………………ठेकेदार व विभाग की मिलीभगत से सड़क निर्माण का काम घटिया हो रहा है. किसी को इससे मतलब नहीं है. जो गलत है. इसका विरोध किया जायेगा. -कलीमुद्दीन अंसारी, ग्रामीण
???::?????????? ????? ????? ???? ??????? ??? ????????? ?? ???? ?????
ओके::पोड़ैयाहाट बांझी मुख्य सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया -उपायुक्त से करेंगे सड़क निर्माण की शिकायत तसवीर: 21 अनियमितता बताता मुख्य मार्ग, 22 विरोध करते ग्रामीणप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रखंड के बांझी-पोड़ैयाहाट मुख्य सड़क के निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. सड़क का निर्माण आरइओ की ओर से किया जा रहा है. संवेदक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement