Advertisement
अमरपुर से अशोक को मिला दोबारा मौका
अमरपुर पंचायत में अशोक के जीतने से खुशी की दौड़ी लहर गोड्डा : दूसरे टर्म के पंचायत चुनाव में विभिन्न पंचायतों से कई उलट-फेर देखने को मिले हैं. लेकिन ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के अमरपुर पंचायत से दोबारा अशोक कुमार महतो मुखिया बने हैं. इस सीट से अशोक कुमार महतो को 1321 वोट […]
अमरपुर पंचायत में अशोक के जीतने से खुशी की दौड़ी लहर
गोड्डा : दूसरे टर्म के पंचायत चुनाव में विभिन्न पंचायतों से कई उलट-फेर देखने को मिले हैं. लेकिन ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के अमरपुर पंचायत से दोबारा अशोक कुमार महतो मुखिया बने हैं. इस सीट से अशोक कुमार महतो को 1321 वोट मिले हैं. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रसीद अंसारी को 543 मतों से हराया है. वहीं चांदा पंचायत से योगेश यादव 885 मत लाकर मुखिया बने हैं. जबकि चपरी पंचायत से प्रफुल्ल कुमार महतो 969 मत व खरखोदिया पंचायत से विंदेश्वरी झा 1726 मत लाकर मुखिया बने हैं.
पंचायत समिति सदस्य पद पर इन्होंने मारी बाजी: इधर, दूसरे दिन मतगणना के बाद बोआरीजोर के दलदली गोपालपुर पंचायत समिति सदस्य मंजू सोरेन को 543 मत, लीलीतरी टू पंचायत से पंचायत समिति सदस्य अनिकेत मुर्मू को 477 मत, डकैता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बायलेटमीरू मुर्मू 462 मत मिले हैं.
लोहंडिया बाजार में निकाला जिप सदस्य व मुखिया ने विजयी जुलूस: जिला मुख्यालय से जीत का सेहरा बांध कर क्षेत्र में पहुंचने के बाद बोआरीजोर जिप सदस्य रामजी साह व लोहंडिया बाजार पंचायत की मुखिया संझली टुडू द्वारा विजयी जुलूस निकाला गया. जिप सदस्य के समर्थकों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगा कर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. वहीं मुखिया संझली टुडू के समर्थकों ने जमकर गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया.
पथरगामा में भी निकला विजयी जुलूस: पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के कोरका पंचायत से मुखिया नूतन देवी के समर्थकों द्वारा विजयी जुलूस निकाला गया है. पंचायत क्षेत्र में नूतन के जीतने से जश्न का माहौल है. नूतन के समर्थक अबीर-गुलाल उड़ा कर जीत की खुशियां पंचायत वासियों में बांट रहे हैं. नूतन देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सह गोड्डा विधायक की पत्नी सुलोचना देवी को 774 मतों से हरा कर कोरकाघाट पंचायत की मुखिया बनी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement