– सुंदरपहाड़ी प्रखंड के खेरीबारी गांव की घटना
– धार्मिक जुलूस पर किया हमला
– गंभीर रूप से घायल बच्चे ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ा दम
– अन्य दो बच्चे घायल
– एसपी पहुंचकर ग्रामीणों के साथ की बैठक
– पुलिस कर रही गांव में कैंप
– अपराधियों का काम, जल्द ही पकड़ में आऐगा : अजय लिंडा
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना के खेरीबारी गांव में शनिवार की रात अज्ञात उपद्रवियों ने एक धार्मिक जुलूस पर बम फेंक दिया. बम फेंकने से 12 वर्षीय महमूद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. इसके अलावा दो अन्य बच्चे भी घायल हो गये.
इस घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. रविवार की सुबह करीब 10 बजे एसपी अजय लिंडा, डीएसपी मनोरंजन प्रसाद खेराबारी पहुंच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की. देर तक लोगों से घटना के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की. इसके बाद लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. एसपी के वार्ता के बाद ग्रामीणों के बीच शांति व्यवस्था में सुधार है.
एसपी ने ली बच्चों से घटना की जानकारी : घटना को लेकर एसपी अजय लिंडा ने राजा भिट्ठा थाना में जुलूस में शामिल तीन-चार बच्चों से पूछताछ की. वहीं एसपी के निर्देश पर सुंदरपहाड़ी, राजा भिट्ठा व पोड़ैयाहाट थाने के इंस्पेक्टर व पुलिस बल स्थिति को नियंत्रण करने पहुंची थी.
क्या है घटना : बोआरीजोर प्रखंड के सुंदरपहाड़ी थाना के खेरीबारी गांव में शनिवार को एक धार्मिक जुलूस निकला था. ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से लाठी व तलवार से कलाबाजी कर रहे थे. सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी रामाशीष निराला अपने पुलिस बल के साथ खेरीबारी गांव में डय़ूटी पर तैनात थे. कार्यक्रम लगभग समापन को था. पुलिस सुंदरपहाड़ी थाने के लिये निकली.
थोड़ी देर बाद ही अज्ञात उपद्रवियों ने भीड़ पर बम फेंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ से कुछ दूर पहले ही बम के फटने से जोरदार धमाका हुआ. उस समूह में गांव के छोटे बच्चे लाठी खेल रहे थे. विस्फोट के बाद 12 वर्षीय महमूद अंसारी बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं 12 वर्षीय मुबारक अंसारी, 13 वर्षीय समीउद्दीन अंसारी भी घायल हो गये. हालांकि घटना में अन्य कुछ लोगों को आंशिक चोट आयी. घटना की सूचना मिलने पर रास्ते ही पुलिस वापस लौटी आयी.
डुमरहिल गांव का रहने वाला था महमूद : मृत बच्च बोआरीजोर प्रखंड के राजा भिट्ठा थाना के डुमरहिल गांव का रहने वाला था. वह जुलूस में शामिल होने तीन किमी चल कर खेराबारी गांव आया था.