Advertisement
शहीद स्तंभ पर दिया धरना
मुख्य चुनाव आयुक्त से मामले में हस्तक्षेप की मांग गोड्डा : पथरगामा के गंगटा कला पंचायत के जोगिया गांव के वोटरो ने वोट के अधिकार से वंचित किये जाने को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. शहीद स्तंभ पर जुटे वोटरों ने बूथ संख्या 204 व 205 पर दबंगों द्वारा वोट के अधिकार से वंचित किये जाने […]
मुख्य चुनाव आयुक्त से मामले में हस्तक्षेप की मांग
गोड्डा : पथरगामा के गंगटा कला पंचायत के जोगिया गांव के वोटरो ने वोट के अधिकार से वंचित किये जाने को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. शहीद स्तंभ पर जुटे वोटरों ने बूथ संख्या 204 व 205 पर दबंगों द्वारा वोट के अधिकार से वंचित किये जाने के विरोध में शांतिपूर्ण धरना दिया.
इसकी अगुवायी नागरिक मंच के संयोजक राजेश झा कर रहे थे. उन्होंने वोटरों द्वारा दूसरे चरण के चुनाव में उक्त बूथ संख्या पर कथित धांधली को लेकर मामले को विरोधपूर्ण तरीके से रखा. इस ओर जानकारी देते हुए मंच के सचिव श्री झा ने बताया कि उक्त बूथों पर दबंगों द्वारा कमजोर वर्ग के वोटरों को मतदान के अधिकार से वंचित किया गया है.
बताया कि तीन दिसंबर को संविधान दिवस है. चुंकि मतदान दिये जाने का अधिकार सांविधानिक व मौलिक अधिकार है इस लिहाज से वोट के अधिकार से वंचित किये जाने की लड़ायी को लेकर लड़ा गया है. बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जोगिया गांव के वोटरो की मांगों को अनसुना किये जाने का काम किया गया है. धरने के माध्यम से वोटरों द्वारा राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त को मांगों से अवगत कराते हुये पुर्नमतदान कराये जाने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement