स्कूल बस बंद करने का किया विरोध
बोआरीजोर : चार दिन से स्कूल बस बंद रहने से परेशान सिदो–कान्हू सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने सोमवार को राजमहल परियोजना के खदान का काम दो घंटे तक बंद करा दिया. स्कूल बस की मांग को लेकर 50 से अधिक बच्चे सड़क पर उतरे आये और इसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इस दौरान खदान में कार्य कर रहे मजदूर इंजीनियर ने बच्चों की मांग के आगे सरेंडर कर दिया.
बिना कारण बताये बंद करायी स्कूल बस : इसीएल की ओर से स्कूल जाने के लिये बच्चों को बस सेवा दी गयी. जिसे इसीएल ने चार दिनों से बंद कर दिया था. छात्रों में रीता, खूशबू, निशा, कौशल, नसीम, तनवीर आदि ने बताया कि बिना कारण बताये इसीएल ने स्कूली बस को बंद कर दिया है. चार दिनों से बस नहीं मिलने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे. इससे उनका पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस कारण आक्रोशित बच्चों सोमवार को खदान को कम ठप करा दिया.
करनी पड़ी काफी मशक्कत : जीएम एमके राव के निर्देश पर माइनिंग इंजीनियर एसपी बर्णवाल बच्चों को समझाने पहुंचे. बच्चे उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे. श्री बर्णवाल ने बस की सुविधा मुहैया कराये जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर बच्चे खदान से हट गये.दो लाख की हुई क्षति : श्री बर्णवाल ने कहा कि दो घंटे जाम रहने से दो लाख की क्षति हुई है. बच्चों को बस ददे दी गयी है. अब बस रोज चलेगी.