– इंतेखाब आलम –
– 26 वर्षो से किराये के मकान में चल रहा है विभाग
गोड्डा : जिला ग्रामीण कार्य प्रमंडल को अपना भवन अब तक नहीं मिला है. इसके कारण विभागीय कामों को पूरा करने में कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर के हटिया चौक स्थित आरइओ विभाग पिछले 26 वर्षो से भाड़े के मकान में चल रहा है. इस भवन की स्थिति भी काफी जजर्र हो चुकी है.
ऐसे में कर्मचारी लगातार जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं. जजर्र भवन के मामले में विभाग के उच्चधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे. मालूम हो कि 22 सितंबर 1986 से आरइओ भवन निजी भवन में चल रहा है.
15-16 कर्मचारियों की जान सांसत में
विभाग के अस्थायी जर्जर भवन में 15-16 कर्मचारी कार्यरत हैं. जजर्र भवन को देखते हुए कर्मचारी सहमे–सहमे कार्य करते हैं. इस भवन के छत से रोजाना मलवा गिर रहा है. यहां तक की दरवाजा व खिड़की तक कमजोर हो गया है.
तीन भवन भाड़े के मकान में संचालित
आरइओ विभाग के तहत तीन भाड़े के मकानों में विभाग संचालित हो रहा है. इसमें गोड्डा वन, गोड्डा टू व महागामा का कार्यालय शामिल है. मासिक बैठक में तीनों सब डिवीजन के 70 कर्मचारियों के एक जगह पर जुटने से स्थिति विकट हो जाती है.
वहीं जब पदाधिकारी की बैठक होती है तो इंजीनियर व संवेदक को मिलाकर 111 लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. ऐसे में कई लोग खतरा से बचने के लिए भवन के नीचे ही खड़े रहते हैं.