बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर पंचायत के छोटा सरेया गांव में गुरुवार को डायरिया से आठ वर्षीय बच्ची शहीना खातून की मौत हो गयी. वहीं गांव के अन्य 17 लोग आक्रांत है. सभी का उपचार किया जा रहा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और गांव में स्वास्थ्य टीम भेजा है. इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है.
क्या कहते हैं प्रभारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश ने कहा कि गांव के लोगों से मिली जानकारी मिली है. इसके बाद यहां टीम को भेजा गया है. चिकित्सा कर्मियों द्वारा इलाज किया जा रहा है.