10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने डुगडुगी बजा कर किया था नये पलटन का विस्तार

निरभ किशोर गोड्डा : खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुंदरपहाड़ी प्रखंड में नक्सलियों ने वर्ष 2012-13 में अपने दस्ते का विस्तार करने के लिये स्थानीय स्तर पर युवाओं की भरती की थी. इस वैकेंसी में स्थानीय नक्सली नेताओं के साथ बाहर से आये नक्सल हेड ने कई गांवों में डुगडुगी बजा कर और परचे […]

निरभ किशोर
गोड्डा : खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुंदरपहाड़ी प्रखंड में नक्सलियों ने वर्ष 2012-13 में अपने दस्ते का विस्तार करने के लिये स्थानीय स्तर पर युवाओं की भरती की थी. इस वैकेंसी में स्थानीय नक्सली नेताओं के साथ बाहर से आये नक्सल हेड ने कई गांवों में डुगडुगी बजा कर और परचे चिपका कर नये सदस्यों को अपने पलटन में शामिल किया था. इसका मुख्य केंद्र सुंदरपहाड़ी का बरगो बताया जाता है. बताया कि युवाओं के साथ बड़ी संख्या में कम उम्र के युवाओं को पलटन में शामिल किया गया था.
नक्सलियों ने नये लोगों को भरती कर कुछ माह उन्हें प्रशिक्षण भी दिया था. खुफिया विभाग ने इसकी रिपोर्ट भेजी थी. हालांकि खुफिया विभाग के पास संबंधित दस्तावेज नहीं हैं जो इस बात की पुष्टि करे कि कितने लोगों को नक्सली पलटन में शामिल किया गया था. लेकिन सूत्रों की माने तो करीब 50 से अधिक लोगों को पलटन में शामिल किया गया था. जिसमें कुछ लड़कियां भी थीं. नक्सलियों ने सुसनी, बेंगनी, बारगो, कटहलडीह, जमरो पानी के साथ अन्य दर्जनों गांवों के अलावा मुख्य रूप से दो पंचायत सुसनी व गोराडीह को मेन स्ट्रीम में रखा था.
दो थाना प्रभारी के साथ जवानों ने चलाया सर्च अभियान
बुधवार को भी सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, देवदांड़ थाना प्रभारी वरुण रजक के साथ जगुआर, कोबरा तथा जिला पुलिस बल एवं जैप के जवानों ने सुबह पांच से सात बजे तक सुसनी व देवदांड़ के थाना क्षेत्र के अलावा आस-पास के कई गांवों में सर्च अभियान के साथ एलआरपी किया. हलांकि इस दौरान पुलिस को किसी भी तरह की सफलता नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें