गोड्डा : शहर से 24 किमी दूर पोड़ैयाहाट प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र रघुनाथपुर में दुर्गापूजा को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है. मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी है. यहां महाअष्टमी से मंदिर का पट भक्तों के लिए खोला जायेगा.
1978 में स्थापित हुई थी मंदिर
यहां वर्ष 1978 में माता का मंदिर बनाया गया था. उससे पहले यहां मंदिर सिर्फ मिट्टी व खपड़े का बना हुआ था. 2005 में स्थानीय निवासी सह पोड़ैयाहाट पूर्वी जिप सदस्य सिमोन मरांडी की ओर से खर्च व लोगों के सहयोगो ढलाई कर मंदिर का निर्माण कराया गया.
कमेटी में शामिल प्रतिनिधि
इस वर्ष पूजा कमेटी में अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अजय जयसवाल हैं. उपाध्यक्षों में धनंजय साह तथा हीरालाल मंडल है. सदस्य सिमोन मरांडी, कैलू ठाकुर, मनोज साह, देवलाल ठाकुर व राजू साह का नाम है.
16 को भव्य मेला
रघुनाथपुर में दुर्गापूजा के अवसर पर दशमी से नहीं बल्कि दशमी के दो दिन बाद से 16 अक्तूबर तक मेले का आयोजन किया गया है. इसमें 40 गांवों के आदिवासी तथा किसान जुटते हैं. मेले में करीब 20 से 25 हजार लोगों की भी उमड़ती है. मौके पर विभिन्न ग्रुपों के कलाकार संताली नृत्य की प्रस्तुति करेंगे. पोड़ैयाहाट से रघुनाथपुर की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है, ऐसे में लोगों की असुविधा को देखते हुए मेले की तिथि में फेरबदल की गयी है.