महगामा : महगामा में आजसू की ओर से मंगलवार को झारखंड राज्य को विशेष राज्य का दर्जा किये जाने की मांग को लेकर प्रचार रथ घुमाया गया. आजसू केंद्रीय कमेटी के सुरेश कुमार महतो व जिला संयोजक रंजना देवी के नेतृत्व में प्रचार–प्रसार रथ को प्रखंड के महादेव बथान, लहठी, कुसुम घाटी, दलावर, उपर बंधा, नूनाजोर, चांसर आदि गांवों मेंघुमाया गया.
मौके पर विधानसभा प्रभारी सुरेश माहतो ने झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रखंड वासियों से जुड़ने की अपील की.