बसंतराय : बसंतराय थाना के पास शनिवार को 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से रूबी खातून (17) जख्मी हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूबी बाजार से सामान ले कर घर जा रही थी.
इस दौरान थाना के पास हाइटेंशन तार गिर उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह घायल हो गयी. थाना प्रभारी दुखा दास ने रूबी को पास के क्लिनिक में भरती कराया गया. वह खतरे से बाहर है.