गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरमोड़ गांव में तालाब में डूब जाने से छह वर्षीय चंदन कुमार की मौत हो गयी. मृतक के पिता मेघलाल माहतो देर शाम हाट सब्जी लाने गये थे.
इस क्रम में चंदन तालाब गया था तथा वह डूब गया. आनन–फानन में परिजनों ने चंदन को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इधर, मृतक के पिता व अन्य ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देर शाम घटना के बाद ही बच्चे को अस्पताल लाया गया.
जहां पूर्व से तैनात चिकित्सक खालिद अहमद ने इलाज के पूर्व ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में चिकित्सक डॉ अहमद ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बच्चा पूर्व से ही मृत था. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी थी.