ठाकुरगंगटी : जनकल्याण कल्याण स्वयं सहायता समूह की सदस्या के साथ छेड़छाड़ के आरोपी एमओ सोमवार को ठाकुरगंगटी की महिलाओं के कोपभाजन के शिकार हो गये. महिलाओं ने ठाकुरगंगटी के एफसीआइ गोदाम में आरोपित एमओ को खदेड़ दिया.
किसी तरह वे भागे और प्रखंड कार्यालय में घुस गये. महिलाएं झाड़ू–डंडा लिये प्रखंड कार्यालय के सामने नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही तुरंत दल बल के साथ ठाकुरगंगटी थाना पहुंची.
जहां पुलिस ने एमओ राम प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मामला मेहरमा का होने के कारण उन्हें मेहरमा थाने को सुपुर्द कर दिया.
प्रखंड कार्यालय ने दी पुलिस को सूचना
प्रखंड कार्यालय की ओर से ठाकुरगंगटी पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद ठाकुरगंगटी थाने की पुलिस पहुंची और एमओ को अपनी गिरफ्त में ले लिया.