7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की बली चढ़ी विवाहिता

कुआं से पुलिस ने बरामद की लाश गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कल्याणी गांव के एक कूप से पुलिस ने सोमवार को महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान गांव के ही कविता देवी (22) के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्रामीण शौच करने गये. […]

कुआं से पुलिस ने बरामद की लाश

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कल्याणी गांव के एक कूप से पुलिस ने सोमवार को महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान गांव के ही कविता देवी (22) के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्रामीण शौच करने गये.

इस दौरान ग्रामीणों ने कुआं में महिला का शव देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मुफस्सिल थाना प्रभारी केके सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या है मामला

थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मृतका की मां दयमंती देवी के बयान पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने बताया कि छोटी कल्याणी गांव की कविता देवी (22) की हत्या दहेज के लिए की गयी है. कविता से 15 दिन पहले ससुराल वालों ने रंगीन टीबी, पलंग 25 हजार रुपये की मांग की थी.

मांग पूरी नहीं होने पर उसकी पिटाई की गयी थी. तीन दिन पहले कविता को ससुराल से ले जाने की धमकी दी गयी थी और तीन दिन बात उसका शव गांव एक कुआं से मिला. इस मामले में कविता के पति गजाधर मांझी, ससुर नारायण मांझी, सास रूकमणि देवी को आरोपित बनाया गया है. आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

पुलिस कर रही जांच

दहेज हत्या की प्राथमिकी मायके वालों ने दर्ज करायी है. पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है. दोषी किसी भी हालत में बक्से नहीं जायेंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारे तथ्य का खुलासा होगा.

केके सिंह, थाना प्रभारी, मुफस्सिल गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें