बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी सिंह को हटा कर किसी वरीय प्रोफेसर को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने की सुगबुगाहट मात्र से ही कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने डॉ एसपी सिंह को प्रभारी प्राचार्य बनाये रखने के लिए उलगुलान कर दिया है.
गुरुवार को कॉलेज के करीब 2000 छात्र–छात्राओं ने कक्षाओं को स्थगित करवा दिया. छात्र–छात्राएं सड़कों पर उतरे और डॉ एसपी सिंह को प्रभारी प्राचार्य बनाये रखने के लिए आवाज बुलंद की.
इस आंदोलन में कॉलेज के छात्र बलराम मुमरू, उत्तम बेरा, रोहित मुंडा, देवदत्त सीट, राहुल गिरी, अमल बेरा, दीपक झा, हेमंत कुमार, राकेश पैड़ा, अनंत कुमार, छात्र संघ मित्र प्रहराज, कविता बेरा, अनिता बेरा, संध्या रानी माइती, रिंपा दंडपाट, संगीता बांसुरी, नमिता साव, संचिता कुंडू, प्रीति साव, अर्चना कुइला, मीरा सिंह, पूजा रानी समेत दो हजार छात्र–छात्राएं शामिल थे.
विवि को भेजा फैक्स
छात्र–छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को फैक्स भेज कर डॉ एसपी सिंह को प्रभारी प्राचार्य बनाये रखने की मांग की है. भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ एसपी सिंह जब से प्रभारी प्राचार्य बने हैं, कॉलेज का विकास हुआ है. शैक्षणिक माहौल बेहतर हुआ है. कक्षाएं नियमित हो रही हैं. ज्ञापन में मांग की गयी कि बीएड घोटाले के नामजद आरोपी किसी प्रोफेसर को प्रभारी प्राचार्य नहीं बनाया जाये.
िजय, सूरज राम आदि मुख्य रूप से शामिल थे.