27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::जान से मारने की धमकी देने का आरोप, सात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

संवाददाता, गोड्डा मुफस्सिल थाना में शहरपुरा पंचायत के गायछांद गांव निवासी संतोष कुमार मंडल नामक व्यक्ति के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में सात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना में दिये गये आवेदन में श्री मंडल ने बताया है कि शनिवार की शाम घर के सामने चार दोस्तों के साथ बैठे थे. इस […]

संवाददाता, गोड्डा मुफस्सिल थाना में शहरपुरा पंचायत के गायछांद गांव निवासी संतोष कुमार मंडल नामक व्यक्ति के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में सात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना में दिये गये आवेदन में श्री मंडल ने बताया है कि शनिवार की शाम घर के सामने चार दोस्तों के साथ बैठे थे. इस दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार सात लोग आये और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी दी. श्री मंडल ने कहा कि आरोपितों का कहना है कि गत दिनों ग्रामीणों द्वारा बाहर ले जा रहे गाय को रोका गया था तथा पुलिस को सूचना दी गयी थी. इस मामले के प्रतिशोध में पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गयी. दोबारा शिकायत नहीं करने की चेतावनी दी. आस-पास के ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख सभी भाग खड़े हुए. संतोष मंडल के आवेदन पर मुफस्सिल थाना प्रभारी जुल्फिकार अली ने अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें