गोड्डा : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी के रवि कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई. दौरान विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के कार्यो की समीक्षा की गयी. इसमें मनरेगा, इंदिरा आवास, डीसी बिल आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी.
तीन चरणों में होगी फोटोग्राफी
डीसी श्री कुमार ने कहा कि प्रखंडों में फर्जी जॉब कार्डधारियों की जांच कर चिह्न्ति करें. ऐसे कार्डधारियों को डीलीट करना है. साथ ही मनरेगा के सभी योजनाओं में तीनों चरण का फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया.
पूर्ण करें सिंचाई कूप निर्माण
डीसी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अधूरे सिंचाई कूप को 15 जून तक पूर्ण करें. बारिश शुरू होने के बाद कूप धंसने की समस्या उत्पन्न होगी.
प्रथम किस्त का हो भुगतान
बैठक में डीसी ने कहा कि वर्ष 2012-13 में स्वीकृत इंदिरा आवास योजनाओं के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दें. वर्ष 2013-14 के लिए पहले चयन प्रक्रिया पूरी कर लें. कहा कि जो भी लंबित आवास का कार्य लाभुक नहीं कर रहे है तो उनका सूची बनाकर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करायें.
बिल जमा करने का निर्देश
डीसी श्री कुमार ने डीसी बिल समीक्षा के दौरान लंबित डीसी बिल जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि लघु सिंचाई प्रमंडल को नोटिस किये जाने के बाद भी जमा करने के दिशा में कार्य नहीं किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण कर कार्यपालक अभियंता के वेतन से रिकवरी करने की बात कही.
जतायी नाराजगी
समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के कनीय अभियंता व सहायक कनीय अभियंता के अनुपस्थिति पर डीसी ने नाराजगी जतायी. कहा कि सभी से स्पष्टीकरण कर कार्रवाई के दिशा में कार्य किया जायेगा.
वितरित करायें केरोसिन
डीसी ने उपस्थित प्रखंड के पदाधिकारियों से कहा कि ब्लॉक स्तर पर केरोसिन बंटवाने की दिशा में कार्य करें. साथ ही अग्नि पीड़ितों को मुआवजा बाटे जाने का निर्देश दिया.
ये भी थे उपस्थित डीडीसी देवेंद्र भूषण सिंह, डीसीएलआर परवेज इब्राहिमी, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता आदि मौजूद.