-मशाल जुलूस निकाल कर लोगों से मांगा सहयोग-कहा लड़ कर लेंगे पेंशन-दो हजार से अधिक आंदोलनकारी व परिवार के लोग परंपरागत हथियार के सड़क पर मशाल लेकर उतरे तसवीर-08 में महिला शामिल 09 से 11 तक मशाल जुलूस के दौरान संवाददाता, गोड्डा झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा की ओर से बुधवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान मोरचा के सदस्यों ने गुरुवार को आहूत बंद को सफल बनाने की अपील की. मशाल जुलूस स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर से निकल कर कारगिल चौक होते हुए सीधे रोतारा चौक तथा वापस शहीद स्तंभ परिसर में समाप्त हुआ. जुलूस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह तथा कोषाध्यक्ष राजेश महतो ने किया. बताया कि गुरुवार की सुबह पांच से 11 बजे तक सड़क जाम किया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य सेवा जिनमें दवा दुकान, एंबुलेंस, शव वाहन के अलावा बरात, दूध वाहन को अलग रखा गया है. जबकि अन्य वाहनों का परिचालन बाधित किया जायेगा. सरकार को चार सूत्री मांग पत्र की कॉपी भेजी झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास को चार सूत्री मांग की प्रति भेजी गयी है. जिसमें सरकार से अविलंब आंदोलनकारियों को चिह्नित कर वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत सम्मान राशि व पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की गयी है. कहा गया है कि वैसे आंदोलनकारी जो पूर्व में आयोग द्वारा आमंत्रित की गयी तिथि में आवेदन जमा नहीं कर पाये हैं के आवेदन के लिए आवश्यक पहल की जाये.इस दौरान आंदोलनकारियों की जेल जाने की बात को भी प्रमुखता से रखा. मारेचा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अविलंब ऐसे आंदोलनकारियों की पहचान कर पेंशन की लिस्ट में शामिल किया जाये.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-झारखंड वानांचल आंदोलनकारियों ने शहर में मशाल जुलूस निकाला
-मशाल जुलूस निकाल कर लोगों से मांगा सहयोग-कहा लड़ कर लेंगे पेंशन-दो हजार से अधिक आंदोलनकारी व परिवार के लोग परंपरागत हथियार के सड़क पर मशाल लेकर उतरे तसवीर-08 में महिला शामिल 09 से 11 तक मशाल जुलूस के दौरान संवाददाता, गोड्डा झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा की ओर से बुधवार को शहर में मशाल जुलूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement