पोड़ैयाहाट : हंसडीहा-पोड़ैयाहाट मार्ग के सकरी फू लवार मोड़ के समीप सीमेंट से लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पर 300 बोरियां लदी थी. ट्रक हंसडीहा की ओर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित हो कर बहियार में पलट गया.
चालक व खलासी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रक की देख-रेख के लिए चौकीदार को रखा.