मेहरमा : पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने गुरुवार को बलबड्डा थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना के सभी संचिका व केस का निरीक्षण किया तथा थाना प्रभारी को विशेष रूप से पंजी का संधारण करने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी को फरार वारंटियों की फोटो सहित सूची थाना परिसर में लटकाने व थाना क्षेत्र के विवादित स्थल की जानकारी चौकीदार से विशेष रूप से पूछताछ कर लेने का निर्देश दिया. श्री लिंडा ने कहा किकाम नहीं करनेवाले चौकीदारों को बरखास्त किया जायेगा. चौकीदार सही समय पर घटना की सूचना नहीं देंगे, तो कार्रवाई होगी. थाना प्रभारी को नये थाना भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया.