19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी से भगायी गयी युवती दिल्ली से बरामद

–गोड्डा बाल कल्याण संरक्षण समिति ने परिजनों से मिलाया तसवीर: 38 मौजूद युवती व परिजन प्रतिनिधि, गोड्डा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी गांव से भगायी गयी युवती को बाल कल्याण संरक्षण समिति ने सोमवार को परिजनों को सौंप दिया. युवती को दार्जिलिंग बंगाल से भगा कर दिल्ली ले जाया गया था. एजेंट ने लड़की […]

–गोड्डा बाल कल्याण संरक्षण समिति ने परिजनों से मिलाया तसवीर: 38 मौजूद युवती व परिजन प्रतिनिधि, गोड्डा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी गांव से भगायी गयी युवती को बाल कल्याण संरक्षण समिति ने सोमवार को परिजनों को सौंप दिया. युवती को दार्जिलिंग बंगाल से भगा कर दिल्ली ले जाया गया था. एजेंट ने लड़की को राजस्थान के जयपुर भेज दिया. जहां पांच माह दूसरों के घरों में काम करने के बाद आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त होने के बाद युवती ने जयपुर से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. युवती भाग कर दिल्ली आ गयी. दिल्ली पुलिस ने युवती को बरामद कर चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया है. संस्था ने गोड्डा बाल कल्याण को संपर्क कर युवती को गोड्डा भेज दिया था. संस्था को युवती के परिजनों का पता लगाने का दायित्व सौंपा गया था. बाल कल्याण संरक्षण समिति गोड्डा द्वारा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में संस्था से संपर्क कर युवती का पता ठिकाना लगाया गया. फिलहाल बरामद बच्ची महिला समाख्या को देख-रेख के लिए सौंपा गया था. यह जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी रीतेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि युवती गांव के लीली मुर्मू के झांसे में आ गयी. लीली ने ही एजेंट के हाथों में सौंप कर युवती को दिल्ली में बेच दिया. भगायी गयी युवती के माता-पिता दार्जिलिंग में चाय बगान में काम करते हैं. पता लगने पर बाल संरक्षण समिति ने सोमवार को लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें