गोड्डा : शादी में पहुंचे हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री रघुवर दास व अजरुन मुंडा के आने के बाद पहुंचे. हेमलाल मुमरू घर के ऊपरी हिस्से में मुख्यमंत्री के स्वागत में लगे थे. तकरीबन 20 मिनट बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. वाहन का काफिला सीधे घर तक जा पहुंचा.
इनके स्वागत के लिए न तो पारंपरिक आदिवासी परंपरा का ख्याल रखा गया था और न ही अगुवाई के लिए थोड़ी देर तक कोई आया. हेमंत सोरेन झामुमो कार्यकर्ता व बॉडीगार्ड के साथ घर में प्रवेश कर गये. जानकारी होने पर हेमलाल पहुंचे तब जाकर वर वधू से मुलाकात करायी. जो चर्चा का विषय बना रहा. वही भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल भी बाद में हेमंत सोरेन का स्वागत किया व जाने के क्रम में भी साथ-साथ दिखे.
100 दिनों का कार्यकाल रहा बेहतर : अजरुन
शादी समारोह से निकलने के दौरान पूर्व सीएम अजरुन मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार का 100 दिनों का कार्यकाल बेहतर रहा है. विकास के कई काम पूरे हुए हैं. लगातार विकास का काम चल रहा है. कहा कि केंद्रीय नेतृत्व नेतृत्व ने महत्वपूर्ण भार सौंपा है. वे पूरे राज्य में घूमकर सदस्यता के कार्यो को बखूबी आगे बढ़ा रहे है. रांची में अमित शाह के आगमन को लेकर कहा कि पूरी प्रदेश कमेटी अमित शाह के आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है. रांची में बड़ी संख्या में भाजपाई जुटेंगे.
आपदा प्रभावितों के लिए सीएम संवेदनशील : पूर्व सीएम श्री मुंडा ने कहा कि मैं समझता हूं कि तूफान प्रभावित गांव में सीएम का दौरा ही उनकी संवेदनशीलता को प्रकट करता है. सीएम गोड्डा दौरा किये हैं, तो जरूर निष्कर्ष निकलेगा. सरकार इस पर ध्यान दे रही है. दौरान गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल, महागामा अशोक भगत, चक्रधर यादव, राजीव मेहता आदि उपस्थित थे.