सीएम, पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष व कई विधायकों ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : गोड्डा के घाट बंका में आयोजित पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू के बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए दिन भर राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा. सीएम रघुवर दास, पूर्व सीएम अजरुन मुंडा व हेमंत सोरेन भी पहुंचे. इनके साथ-साथ गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल व महगामा विधायक अशोक भगत भी थे. अतिथियों की अगुवाई के लिए स्वयं हेमलाल खड़े थे. अतिथियों का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार किया गया.
बंद कमरे में लिया लजीज-व्यंजनों का आनंद : वर-वधू को आशीर्वाद दिये जाने के बाद आये अतिथियों को हेमलाल मुर्मू ने बंद कमरे मे ले गये, जहां लजीज व्यंजनों का आनंद वर्तमान व पूर्व सीएम ने उठाया. कमरे के अंदर भाजपा व झामुमो के दिग्गज बैठकर गुफ्तगू करते दिखे. हेमंत सोरेन देर से पहुंचे थे. जब तक हेमंत पहुंचे थे, तब तक रघुवर दास व अजरुन मुंडा भोजन करने के अंतिम पायदान पर थे. इस दौरान गोड्डा व महगामा विधायक के अलावा डीसी राजेश कुमार शर्मा व एसपी देवेंद्र ठाकुर, एसडीपीओ राजेश कुमार,डीएसपी आशीष कुमार महली,बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह आदि भी थे.
राजनीतिक बयानबाजी से बचे रघुवर दास व हेमंत सोरेन
इस बीच पत्रकारों द्वारा पूछे गये स्थानीयता सहित अन्य सवालों पर सीएम रघुवर दास व हेमंत सोरेन बचते दिखे. किसी भी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया. हेमंत सोरेन ने यह कहा कि यह प्लेटफार्म सही नहीं है, उचित प्लेटफार्म पर ही मुद्दे की बात कही जायेगी.