गोड्डा/पथरगामा : अलग-अलग मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना जिसमें सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत धमनी बाजार के राजेश कुमार भगत (35 वर्ष) के साथ मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार राजेश धमनी मेला देखने गया था. इस क्रम में मेला में कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गयी और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. परिजनों ने राजेश कुमार भगत को अस्पताल में भरती कराया.
जहां डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा ने प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया. घायल को सिर में अत्यधिक चोट लगी है. इस बाबत सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है. पीड़ित बगैर थाना आये अस्पताल चला गया है. मामले में छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरे मामले में पथरगामा थाना क्षेत्र के बिसाहा गांव के पीड़ित पक्ष महेंद्र मिर्धा ने थाना क ो आवेदन देकर बताया कि चरका गांव के तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है.
कांड संख्या 36/15 में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया कि कुछ लोग जबरन उनके खेत से मिट्टी उठा रहे थे. विरोध करने पर पिटाई कर दी. इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि एक पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. घायल महेंद्र मिर्धा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल रेफर किया गया है.