गोड्डा : मेरी बेटी को ससुराल वाले जान से मार देंगे. शादी के एक वर्ष बाद भी मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया जाता है. दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जाती है. यह कहते-कहते मुफस्सिल थाना के बेलारी गांव निवासी उपेंद्र दास तथा उसकी पत्नी मकुनी देवी फफक-फफक कर रो पड़ी.
सोमवार के यह दंपत्ति विधायक प्रदीप को अपनी पीड़ा सुनायी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पूनम देवी पर हो रहे अत्याचार को लेकर तीन मई को थाना में मामला दर्ज कराये जाने के बावजूद अबतक कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभार उलटे लड़का पक्ष की होर से उनके घर आकर दबाव डाल रहे हैं. उनकी पीड़ा सुनने के बाद विधायक श्री यादव ने उन्हें आश्वस्त किया कि एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
थाना को दिया आवेदन
उपेंद्र दास मुफस्सिल थाना को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि खटनई गांव में जनार्दन दास के पुत्र किशन दास से उसकी बेटी की शादी हुई है. आरोप लगाया कि पिछले कुछ माह से बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं. हमें बेटी से मिलने नहीं दिया जाता है. बेटी के ससुराल जाने पर गाली-गलौज कर भगा दिया जाता है. पांच दिन पूर्व बेटी के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर मारने की कोशिश की गयी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.