Advertisement
गोड्डा में मिला स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज
गोड्डा : गोड्डा में एक और स्वाइन फ्लू का संदिग्ध रोगी मिला है. जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत दियाजोरी गांव के सुभान अंसारी में स्वाइन फ्लू का लक्षण होने की संभावना जतायी जा रही है. मामले की जानकारी मिलने पर महामारी विशेषज्ञ विभाग के चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल में अस्थायी इंसुलेशन वार्ड में भरती कर […]
गोड्डा : गोड्डा में एक और स्वाइन फ्लू का संदिग्ध रोगी मिला है. जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत दियाजोरी गांव के सुभान अंसारी में स्वाइन फ्लू का लक्षण होने की संभावना जतायी जा रही है.
मामले की जानकारी मिलने पर महामारी विशेषज्ञ विभाग के चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल में अस्थायी इंसुलेशन वार्ड में भरती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एके झा की देख-रेख में इलाज चल रहा है.
प्राइवेट अस्पताल में करा रहा था इलाज : गोड्डा के प्राइवेट अस्पताल में सुभान शरीर में दर्द व बुखार रहने की शिकायत लेकर इलाज करने पहुंचा. चिकित्सक डॉ धर्मेद्र कुमार को रोगी का इलाज करने के क्रम में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखा. इसकी जानकारी डॉ धर्मेद्र ने अपने अस्पताल के एमडी डॉ एन शेख को दी.
डॉ शेख ने मामले की जानकारी पटना व रांची के साथ गोड्डा सिविल सजर्न को जानकारी दी. सीएस के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर रोगी को देखा. टीम में शामल डॉ उज्जवल कुमार सिन्हा व लैब टेक्नीशियन मीलन नाग ने रिपोर्ट ली और सीएस को सौंपा. इसके बाद रोगी को प्राइवेट अस्पताल से सदर अस्पताल में लाकर इंसुलेशन वार्ड में भरती कराया गया.
दिल्ली में रहता है सुभान
सुभान के पुत्र मो अकरम ने बताया कि उनके पिता दिल्ली में रहते है. पैतृक गांव दियाजोरी आये हैं. तबीयत खराब हो गयी है. वहीं डॉ उज्ज्वल सिन्हा ने बताया कि रोगी के लार को जांच के लिए एनआइसीडी कोलकाता भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है.
‘‘ पेसेंट दिल्ली में काम करते थे. 21 फरवरी को गोड्डा आया है. इधर तीन-चार दिनों से बुखार और दर्द है. वायरल सिमटम है. दिल्ली से आये काफी दिन हो गये. स्वाइन फ्लू का सिमटम दो-तीन दिन में दिखाने लगता है. एंटी वायरल दवा रोगी को दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के पास दवा है.
– डॉ सीके साही, सीएस, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement