पथरगामा : प्रखंड के कस्तुरिया पंचायत का समुचित विकास नहीं हो पाया है. पंचायत के विभिन्न गांवों में समस्याओं का अंबार है. समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड पदाधिकारी संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं.
इस कारण पंचायत अंतर्गत कस्तूरिया, केंदुआ, श्यामपुर, बरमसिया, मालबाड़ेडीह, घाटबाड़ेडीह, पिलपाया, रामपुर, बड़गामा में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी देखी जा रही है. अधिकतर गांव में नाली व सड़क नहीं है. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है. नाली नहीं बनने से सड़क पर ही गंदा पानी बहता है. इस कारण सालाभर सड़क पर कीचड़ जमा रहता है. ग्रामीणों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
अधिकतर ग्रामीणों को ना तो इंदिरा आवास का लाभ मिला है ना ही वृद्धावस्था व विधवा पेंशन. पंचायत के किसानों को सिंचाई की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है. सिंचाई कूप जजर्र हो चुका है. कई चापानल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं. कस्तुरिया पंचायत की कुल छह हजार आबादी है. पहले पंचायत में कुल 10 वार्ड था. परिसीमन के तहत वार्डो की संख्या बढ़ा कर 12 कर दी गयी है.