27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगिका साहित्य कला मंच ने मनाया होली मिलन समारोह

-काव्य गोष्ठी आयोजिततसवीर: 34 उदघाटन करते अतिथि,35 उपस्थित लोगप्रतिनिधि,गोड्डाअंगिका साहित्य कला मंच की ओर से शिक्षक सदन में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.डॉ कय्युम अंसारी क ी अध्यक्षता में होली मिलन समारोह किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कवि अरविंद अंशुमान व विशिष्ट अतिथि के रूप में […]

-काव्य गोष्ठी आयोजिततसवीर: 34 उदघाटन करते अतिथि,35 उपस्थित लोगप्रतिनिधि,गोड्डाअंगिका साहित्य कला मंच की ओर से शिक्षक सदन में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.डॉ कय्युम अंसारी क ी अध्यक्षता में होली मिलन समारोह किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कवि अरविंद अंशुमान व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनंत नारायण दुबे सम्मिलित हुए. होली मिलन समारोह के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. आये अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का संचालन अंगिका साहित्य कला मंच के प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रदीप प्रभात ने किया. इस अवसर पर डॉ अंसारी ने कहा कि अंगिका मंच की ओर से लगातार होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. यह सौभाग्य की बात है. कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयोजक सदस्यों की सराहना की…………………………………………………………………………….खुशियों का संसार लाया हूं, पत्थरों में भी बहार लाया हूं पर झूमे दर्शककाव्य गोष्ठी में जुटे कवियों द्वारा फगुआ गीत व होली से संबंधित कविताओं को प्रमुखता से रखा गया. कविता व फगुआ गीत की प्रस्तुति कर जुटे कवियों ने दर्शकों की तालियां बटोरी. खुशियों का संसार लाया हूं, पत्थरों में भी बहार लाया हूं आदि एक से बढ़कर गीत व कवि की प्रस्तुति कर दर्शकों की तालियां बटोरी. इस दौरान ओमप्रकाश मंडल,आलोक मधु,राधेश्याम चौधरी,मनोज कुमार राही,अनंत नारायण दुबे, त्रिमाला देवी, काशी प्रसाद मिश्र, बिंदु कुमारी, घनेश्वर प्रसाद पंडित, डॉ प्रदीप प्रभात, ब्रह्मदेव कुमार,भृगुवर झा, विनोद कुमार शर्मा, सुरजीत झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें