गोड्डा : मुफलिसी से तंग आकर सदर प्रखंड के सिकटिया गांव में एक मनरेगा मजदूर ने विषपान कर लिया. पीड़ित रामेश्वर मुमरू (30)को इलाज के लिए सदर अस्पताल में शनिवार देर रात भरती कराया गया है.
चिकित्सक सीएल वैद्य ने बताया कि पीड़ित की स्थिति खतरे से बाहर है. रामेश्वर की पत्नी तालको मरांडी ने बताया कि शनिवार रात जब पति को अस्पताल में भरती कराया, तो चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने को कहा. लेकिन आर्थिक अभाव में इलाज के लिए रामेश्वर को बाहर नहीं ले जाया सका. अंतत: किसी तरह उसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है.