समारोह पूर्वक मनी पंडित रघुनाथ मुमरू की जयंती
गोड्डा : इंडोर स्टेडियम में संताली साहित्य व कला संस्कृति परिषद के बैनर तले रविवार को अलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुमरू की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इसका उदघाटन नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जिप सदस्य सियाराम भगत, डीइओ शिवचरण मरांडी, डीएसइ कमलाकांत सिंह,प्लस टू विद्यालय प्राचार्या रजनी किशोरी झा,अध्यक्ष ईश्वर हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. अतिथियों ने सिदो-कान्हू, फुलो झानो व पंडित रघुनाथ मुमरू के तसवीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. छात्र-छात्राओं ने भी बारी-बारी से पुष्प अर्पित किया.