-पुलिस पदाधिकारियों व श्रम अधीक्षक की संयुक्त बैठक हुई-बाल तस्करी पर पर चिंता जतायी प्रतिनिधि, गोड्डा जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से सोमवार को कार्यालय परिसर में किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व श्रम अधीक्षक की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें बाल सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. इस दौरान जुटे पुलिस पदाधिकारियों के बीच किशोर न्याय अधिनियम 2000 एवं बाल तस्करी आदि विषयों पर जिले के किशोर पुलिस इकाई व सभी थाने के पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी. बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार व विधि सह परीविक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने संबंधित विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आधी-अधूरी जानकारी के कारण ही किशोर अथवा किशोरियों के मामलों का निबटारा नहीं हो पाता है. उन्होंने बाल तस्करी पर चिंता जतायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में सार्थक पहल करने की बात कही. वहीं संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व सदस्य मुजिया तारा ने भी इस मुद्दे पर अपना विचार प्रकट किया. किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रामानंद गुप्ता व महिला सदस्य मंजु झा ने विधि विवादित किशोरों के विषय पर बातों को प्रमुखता से रखा. समन्वय बैठक के बाद बाल तस्करी जैसी गंभीर विषय पर उपस्थित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.————————————–तसवीर: 13 बाल संरक्षण कार्यालय में जानकारी देते, 14 उपस्थित पुलिस पदाधिकारी
BREAKING NEWS
ओके::समन्वय बैठक में किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
-पुलिस पदाधिकारियों व श्रम अधीक्षक की संयुक्त बैठक हुई-बाल तस्करी पर पर चिंता जतायी प्रतिनिधि, गोड्डा जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से सोमवार को कार्यालय परिसर में किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व श्रम अधीक्षक की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें बाल सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement