गोड्डा : दुमुंही से बसंतराय पथ के जीर्णोद्धार में चल रही विभागीय खींचातानी के बाद रांची की गुण नियंत्रण टीम के सदस्यों ने बुधवार को जांच की. गुण नियंत्रण निदेशालय के तीन सदस्यीय जांच टीम में दो कार्यपालक अभियंता व एक सहायक अभियंता द्वारा करीब 21 किमी सड़क की जांच की.
टीम में कार्यपालक अभियंता ध्रुव प्रसाद व मनोज वर्मा तथा सहायक अभियंता लाल बहादुर शामिल थे. जांच के क्रम में टीम द्वारा विभिन्न स्थानों में कार्य की गुणवत्ता की जांच की. करीब चार घंटे तक की गयी सड़क जांच के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी, गोड्डा अजय गुप्ता भी साथ थे. टीम जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाने की बात कही.